झाबुआ: धूमधाम से मनाया गया गोगाजी महाराज का जन्म महोत्सव
गादी दर्शन में मानसिक बाधाओं का भी हुआ निवारण
शिव लिंग सहित रजत प्रतिमा


आरती का अद्भुत दृश्य


गादी पर विराजमान सेवक


झाबुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के थान्दला में गोगानवमी के अवसर पर लोकदेवता गोगाजी महाराज का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर स्थित गोगाजी स्थानक पर शिव रुद्राभिषेक सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन सहित गादी दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान मानसिक बाधा से पीड़ित कुछ महिलाओं की बाधाओं का निवारण भी किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय रूप से हिंदू महासभा के इंदौर संभागीय संयोजक निरंजन भारद्वाज शर्मा, जिला महामंत्री सहकार भारती दिलीप डामोर, जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच, कमलेश वर्मा, प्रेस फोटोग्राफर गोपाल प्रजापत, पुजारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर राजू कैलाश गिरी सहित बड़ी संख्या में दूरस्थ इलाकों से आए गोगाजी महाराज के अनुयायी सम्मिलित हुए।

भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रविवार 17 अगस्त को गोगा नवमी के अवसर पर नगर से करीब दो किलोमीटर दूर सजेली तलावली रोड़ पर श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर स्थित गोगाजी स्थानक पर आज रुद्राभिषेक सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर प्रातः कालीन वेला में विधि पूर्वक पूजा अर्चना और शिव रुद्राभिषेक के तत्पश्चात भगवान् शिव की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

उक्त पूजा अर्चना के बाद गादी दर्शन कार्यक्रम हुआ, जिसमें अपने सेवक के शरीर में कुछ वक्त के लिए अंश रूप में अवस्थित गोगाजी महाराज के सेवक गिरीशचंद्र धानक द्वारा स्थान पर पहुंचे शारीरिक एवं मानसिक रूप से बीमार एवं पीड़ित जनों को आशिर्वाद प्रदान किया गया। गोरतलब है कि श्री गोगादेव महाराज गुरू गोरखनाथजी के परम प्रिय शिष्य के रूप में जाने जाते हैं, और ऐसी मान्यता है कि वे सर्पराज वासुकी के रूप में आज भी विद्यमान हैं, और आप्त जनों के संकटों का निवारण करते हैं। गादी दर्शन के दौरान उक्त मान्यता तब सार्थक होती हुई नजर आई, जब गोगाजी के सेवक द्वारा मानसिक बाधा से पीड़ित कुछ महिलाओं की बाधाओं का सबके समक्ष निवारण किया गया । आयोजित कार्यक्रम के अंत में प्रसादी भंडारे का आयोजन भी रखा गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा