प्रधानमंत्री ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण का एजेंडा तय करने को विदेश सचिव ने की द्विपक्षीय बैठक
काठमांडू, 17 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के दो दिवसीय भ्रमण पर काठमांडू पहुंचे भारतीय विदेश सचिव ने अपने नेपाली समकक्षी के साथ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण के एजेंडा पर चर्चा की। नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई सहित नेपाली प्रतिनिधिमंड
नेपाल और भारत के विदेश सचिव स्तरीय वार्ता


काठमांडू, 17 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के दो दिवसीय भ्रमण पर काठमांडू पहुंचे भारतीय विदेश सचिव ने अपने नेपाली समकक्षी के साथ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण के एजेंडा पर चर्चा की।

नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई सहित नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ओली के अगले महीने होने वाले भारत भ्रमण के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उस पर चर्चा की गई। इस बैठक में पंचेश्वर परियोजना से लेकर जनकपुरधाम से लेकर अयोध्याधाम तक की ट्रेन सेवा के उदघाटन को लेकर चर्चा होने की जानकारी दी गई।

काठमांडू के सोल्टी होटल में हुई इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत के सहयोग से नेपाल में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा किए जाने की जानकारी भारतीय दूतावास के तरफ से दी गई है। इस बैठक में भारतीय विदेश सचिव के अलावा नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय में नेपाल डेस्क के प्रभारी अतिरिक्त सचिव मनु महवार सहित दूतावास के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नेपाल के तरफ से विदेश सचिव के अलावा वित्त, उद्योग, वाणिज्य, आपूर्ति, ऊर्जा, सिंचाई और गृह मंत्रालय के सचिव मौजूद थे। इस बैठक के बारे में नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लोक बहादुर पौडेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान शीर्ष स्तर पर जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उसको अंतिम रूप दिया गया।उन्होंने बताया कि कुछ मुद्दे अभी भी तय नहीं हो पाए हैं जिन पर आगे चर्चा कर सहमति जुटाने का प्रयास किया जाएगा।

भारतीय विदेश सचिव मिस्री रविवार को ही दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। आज दिन भर राजनीतिक मुलाकातों में व्यस्त रहे जिनमें राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, विदेश मंत्री डा आरजू राणा प्रमुख रूप से शामिल रहे। मिस्री ने नेपाल के विदेश सचिव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की जिसमें प्रधानमंत्री ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण के दौरान उठाए जाने वाले एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास