बेतालघाट गोलीकांड में थानाध्यक्ष के निलंबन व सीओ के खिलाफ कार्यवाही संस्तुत
नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने गत 14 अगस्त को बेतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना को गंभीर मानते हुए कठोर कदम उठाये हैं। आयोग ने 14 अगस्त को बेतालघाट में तैनात प्रेक्
order


नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने गत 14 अगस्त को बेतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना को गंभीर मानते हुए कठोर कदम उठाये हैं।

आयोग ने 14 अगस्त को बेतालघाट में तैनात प्रेक्षक की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रकरण की समीक्षा की और समीक्षा के बाद भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की है। साथ ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी