Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में संस्कारधानी में विभिन्न मंदिरों में जैसे ही मध्य रात्रि का प्रहर आया, वैसे ही घंटा घड़ियाल सभी मंदिरों में गूंजने लगे।
भगवान कृष्ण के जन्म के होने के बाद मंदिरों में धूमधाम से उत्सव मनाए गए। देर रात्रि से शुरू हुए भजन कीर्तन रविवार सुबह तक जारी रहे। सराफा सुनरहाई स्थित राधारमण सरकार मंदिर में महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें भगवान के विविध श्रृंगार के साथ अद्भुत झांकी सजाई गई।
इस ऐतिहासिक सिद्ध मंदिर में पूजन हेतु उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे सपत्नीक मौजूद रहे एवं उन्होंने स्वयं भजन कीर्तन कर भगवान से प्रार्थना की। इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया, अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिको ने इस उत्सव में भाग लिया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में उत्सव मनाए गए जहां प्रसाद वितरण के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं रासलीला के कार्यक्रम भी रखे गए। देर रात से शुरू हुआ जन्मोत्सव का कार्यक्रम मंदिरों में सुबह के प्रहर तक जारी रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक