हिमाचल के आर्किटेक्ट्स ने थुनाग आपदा पीड़ितों को दी 8.5 लाख की राहत, नि:शुल्क सेवाएं देने का भी किया वादा
मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश के आर्किटेक्ट्स आगे आए हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स हिमाचल प्रदेश चैप्टर की ओर से प्रदेश के समस्त वास्तुकारों ने मि
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स हिमाचल प्रदेश चैप्टर के वास्तुकार।


मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश के आर्किटेक्ट्स आगे आए हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स हिमाचल प्रदेश चैप्टर की ओर से प्रदेश के समस्त वास्तुकारों ने मिलकर कुल 8.5 लाख रूपए की राहत राशि प्रभावित परिवारों को प्रदान की है। आई. आई. ए. हिमाचल चैप्टर के चेयरमैन वास्तुकार नंद लाल चंदेल के नेतृत्व में आर्किटेक्ट्स की टीम ने दो बार सराज क्षेत्र का दौरा किया। पहली बार टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुक़सान का आकलन किया और दूसरी बार ज़रूरतमंद 56 परिवारों को कुल 8.5 लाख की राहत राशि वितरित की। इसके साथ ही चैप्टर ने घोषणा की है कि प्रभावित परिवारों के लिए घरों के डिज़ाइन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे सुरक्षित और टिकाऊ आवास पुनर्निर्मित कर सकें। इसके अतिरिक्त आर्किटेक्ट्स सामुदायिक आश्रयों की योजना और डिज़ाइनिंग सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे। प्रभावित परिवारों ने इस मानवीय सहयोग और संवेदनशील पहल के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी आर्किटेक्ट्स का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। वास्तुकार नंद लाल चंदेल, चेयरमैन हिमाचल चैप्टर ने कहा कि हमारा मानना है कि आपदा प्रभावित लोगों को केवल आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि तकनीकी और पेशेवर सहयोग भी मिलना चाहिए, ताकि वे सुरक्षित और टिकाऊ घरों का निर्माण कर सकें। हिमाचल चैप्टर भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों में सदैव सहयोग करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा