Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण, बाल वाटिका केंद्र का उद्घाटन
हरदोई, 17 अगस्त (हि. स.)। युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जसमई खिरौना स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनरेगा अभिसरण से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का रविवार को उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। अब खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रह गया, बल्कि युवा इससे अपने करियर की दिशा भी तय कर सकते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन व अनुशासन भी सिखाते हैं। बच्चों के समग्र विकास के लिए खेल उतने ही ज़रूरी हैं, जितनी पढ़ाई। इस दौरान जानकारी दी गई कि बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण मनरेगा अभिसरण योजना के अंतर्गत कराया गया है, जो गांवों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कार्यक्रम के अगले चरण में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने विधानसभा शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर हमजा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामापुर में युग्मन के माध्यम से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र - बाल वाटिका का भी लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बाल स्तर पर ही सुविधाओं का विस्तार कर रही है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा मिल सके।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, जिला कार्यसमिति सदस्य सर्वेश सिंह मिन्ने, मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत, ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सिंह, शरद सिंह, शानू सिंह, प्रवीण सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सुधीर सिंह, ओमपाल, रामसेवक तथा अन्य गणमान्य जन और सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों के लिए सरकार का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना