ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा चोर, पेड़ से बांध कर की गई पिटाई
भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में रविवार की सुबह चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया। पहले तो चोर की पिटाई हुई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में मोब
पकड़ा गया चोर


भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में रविवार की सुबह चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया। पहले तो चोर की पिटाई हुई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में मोबाइल और घर में रखे सामान की चोरी की घटनाएं होती रहती थीं। सुबह हो जाने के कारण लोग जाग गए थे। जैसे ही आरोपित युवक घर में प्रवेश किया तो लोगों को पता चल गया। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आरोपित लोगों के चंगुल से बचकर भागने लगा। करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई कर दी।

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी युवक ने अपना घर पुरैनी बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर