Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण युवक युवती के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में सहायक बुक कीपर (कप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग) कोर्स का 38 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 18 अगस्त से आयोजित की जा रही हैं। महिलाएं सभी दस्तावेज वाट्सअप +91-7974942078 में भेज कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।
एसबीआई आरसेटी रायगढ़ के सीनियर समन्वयक श्रवण श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कोर्स के लिए 35 सीट है। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल नम्बर पर +91-7974942078 पर संपर्क कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार ग्रामीण युवक युवती को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष होना अनिवार्य हैं।
प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया है, तो उसे रोजगार गारंटी के तहत् प्रति दिवस 260 रुपये की दर से भत्ता भी प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। प्रशिक्षण पश्चात् प्रमाण पत्र दिया जायेगाऔर व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल