Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 17 आगस (हि.स.)। कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बालगृह से रविवार को पांच नाबालिक बच्चे फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की बरामदगी के लिए छापामारी शुरू की। पुलिस की छापामारी में अब तक चार बच्चों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक अन्य बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चों के भागने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। इससे पहले भी कटिहार बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चों के भागने की घटनाएं सामने आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह