Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 17 अगस्त (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर थाने के पियारापुर इलाके में दिल्ली रोड के किनारे स्थित एक गंजी कारखाने में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं था और ना ही इस अग्निकांड में होने वाले नुकसान का सटीक आंकलन किया जा सका था।
मिली जानकारी के अनुसार, इस कारखाने में पश्चिम बंगाल सरकार की ‘उत्कर्ष बांग्ला (पीबीएसडी)’ योजना के तहत नि:शुल्क रेडीमेड परिधान बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय