विदिशा : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में रोजगारों को मिलेगा रोजगार, 20 अगस्त से होगी आर्मी भर्ती रैली
विदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 30 अगस्त से शुरू होने वाली आर्मी भर्ती रैली आयोजन को लेकर कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पृथक पृथक जबाबदेही सौंपी है। खेल
विदिशा : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में रोजगारों को मिलेगा रोजगार, 20 अगस्त से होगी आर्मी भर्ती रैली


विदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 30 अगस्त से शुरू होने वाली आर्मी भर्ती रैली आयोजन को लेकर कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पृथक पृथक जबाबदेही सौंपी है। खेल स्टेडियम परिसर में बैठक आयोजित कर विभागीय अधिकारियों द्वारा दायित्वों के क्रियान्वयन के लिए अब संपादित किए गए कार्यों की अघतन स्थितियों का विभागवार अधिकारीवार जायजा लिया है।

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो पाए का विशेष ध्यान रखते हुए क्रियान्वित कार्यों को समय सीमा अवधि से पहले पूरा कराने का सफल प्रयास करें। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाजनों को भर्ती स्थल तक पहुंचने के मार्ग में किसी प्रकार की वर्णन में व्यवधान न हो पर विशेष ध्यान रखा जाए जिन स्थानों पर रुकवाने की प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। वहां से भर्ती स्थल खेल स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को वाहनों की सुविधा मुहैया कर जाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं आने जाने वाले मार्गों पर संकेतक चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाया जाए ताकि बाहर से आने वाले युवाजन व अन्य अधिकारी किसी प्रकार के भटकाव व्यवधानों से परेशान ना हो पाए।

दो स्थलों पर की गई हैं तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सूचनाएं संप्रेषित करने के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर युवाओं को बैठने की व्यवस्था क्रियान्वित करने तथा एनाउंसमेंट तथा किस स्थान पर कौन से जिले के आवेदकों को रूकवाने की व्यवस्था की गई है। की जानकारी सुगमता से मिले। अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले जिलो से आने वाले युवाजनों के लिए जिले के दो स्थलों पर तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की गई है। जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम के पास बनाए गए सुविधा युक्त कमुनिटी हाल तथा जैन कालेज परिसर में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित नवनिर्मित महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में ठहरेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश मीना