डंपर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
कानपुर, 17 अगस्त (हि.स)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास एक युवक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए शॉव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना खेरेश्वर मंदिर वाले
संबंधित थाना शिवराजपुर की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 17 अगस्त (हि.स)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास एक युवक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए शॉव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना खेरेश्वर मंदिर वाले मार्ग की है। जहां पर शराब ठेके के पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान ग्राम भट्टा कोठी निवासी कैलाश (50) के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैलाश शराब के नशे में सड़क किनारे खड़ा था। नशे में होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वाहन उनके ऊपर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया गया है।

शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ डंपर को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप