एक पौधा मां के नाम: सेवा भारती विवेकानंद छात्रावास में किया गया पौधरोपण
मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। सेवा भारती विवेकानंद छात्रावास परिसर में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया । छात्रावास के छात्रों, छात्रावास समिति के साथ पर्यावरण प्रेमी कृष्णा ठाकुर और नरेंद्र सैणी ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे
पौधरोपण करने के बाद छात्रावास के छात्रों के साथ।


मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। सेवा भारती विवेकानंद छात्रावास परिसर में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया । छात्रावास के छात्रों, छात्रावास समिति के साथ पर्यावरण प्रेमी कृष्णा ठाकुर और नरेंद्र सैणी ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए ! सेवा भारती विवेकानंद छात्रावास समिति के अध्यक्ष खेमचंद शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन एक पौधा मां के नाम के तहत और प्रदेश सेवा भारती के सेवा कार्य निर्देश पर यह पौधरोपण किया गया । पर्यावरण और प्रकृति का सौंदर्य और संरक्षण बना रहे इसके लिए पौध रोपण अति आवश्यक है । जो पौधे रोपे गए वह पर्यावरण प्रेमी व व्यास वाटिका की संस्थापक बहन कृष्णा ठाकुर ने उपलब्ध करवाए । उन्होंने बताया कि सेवा भारती मंडी के अध्यक्ष पवन मिन्हास, समिति के उपाध्यक्ष मित्रदेव, सदस्य मंजू देवी, दमा ठाकुर, छात्रावास के प्रबंधक बालकृष्ण के साथ तमाम छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने, साल में दो बार पौधरोपण करने, स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि सेवा भारती का संकल्प सेवा करना है और बेहतर समाज का निर्माण करना है । मंडी में आई आसमानी आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद की गई ! छात्रावास में पहले भी देवदार, आम, अमरूद, आड़ू, बेहण्डा, रूद्राक्ष, बेलपत्र, पपीता, लसदार के साथ अन्य फलदार पौधे भी लगाए गए हैं । इस अवसर पर खीर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा