Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर 24 परगना ,17 अगस्त (हि. स.)। जिले के के सोदपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत की घटना सामने आई है। मृत युवक की पहचान विवेक दास के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि विवेक का लंबे समय से बाबली पांडे नामक युवती के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, बीते शनिवार को व्हाट्सऐप संदेश को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। इसी विवाद के कुछ घंटों बाद विवेक ने आत्मघाती कदम उठाया। अचानक हुई इस घटना से परिवार सहित पूरा मोहल्ला स्तब्ध रह गया।
युवक की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में बाबली पांडे के घर के सामने जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि बाबली ने विवेक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए उकसाया। यही वजह है कि गुस्साए लोगों ने आरोपित युवती की गिरफ्तारी की मांग की।
स्थिति बिगड़ते देख खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने बाबली पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय