दुकान में घुसकर महिला पर जानेलवा हमला, मामला दर्ज
रोहतक, 17 अगस्त (हि.स.)। जेपी कालोनी में स्थित एक किरयाने की दुकान में घुसकर कुछ लोगों द्वारा महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जेपी कालोनी निवासी राजेन्द्र ने बताया कि घर में
दुकान में घुसकर महिला पर जानेलवा हमला, मामला दर्ज


रोहतक, 17 अगस्त (हि.स.)। जेपी कालोनी में स्थित एक किरयाने की दुकान में घुसकर कुछ लोगों द्वारा महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जेपी कालोनी निवासी राजेन्द्र ने बताया कि घर में ही उसकी किरयाने की दुकान है, जिसको उसकी पत्नी कला देवी संभालती है।

पड़ाेस में रहने वाला अमन दुकान से कुछ सामान खरीद कर ले गया था, लेकिन थोडी देर बाद वह और पिता इन्द्र खरीदा हुआ सामान वापिस देने के लिए दुकान पर आए तब महिला ने वह समान वापिस लेते हुए जब दूसरा सामान देने लगी तो इन्द्र ने उसके साथ झगडा शुरू कर गालियां देने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो तभी इन्द्र के परिवार के अन्य सदस्य भी दुकान पर पहुंच और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

झगड़े के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से भाग गए। परिजनों ने घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल