शोधार्थियों के लिए लघुशोध जमा करने की तिथि बढ़ीं
नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों व संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेशित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क (शैक्षणिक सत्र 2024-25) कर रहे शोधार्थियों के लिए लघुशोध जमा
शोधार्थियों के लिए लघुशोध जमा करने की तिथि बढ़ीं


नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों व संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेशित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क (शैक्षणिक सत्र 2024-25) कर रहे शोधार्थियों के लिए लघुशोध जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार शोधार्थी अपना लघुशोध अपने शोध निर्देशक से अग्रसारित कर निर्धारित अवधि में जमा कर सकेंगे।

बताया गया है कि बिना विलंब शुल्क के लघुशोध जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद 2 सितम्बर से 15 सितम्बर 2025 तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ व 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ लघुशोध जमा किया जा सकेगा। 30 सितम्बर 2025 के बाद किसी भी दशा में लघुशोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी