उत्तराखंड में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, सड़कें क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त
देहरादून, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में कम से मध्यम स्तर की
देहरादून शहर से बहती साैंग नदी अपने पूरे ऊफान पर।


देहरादून, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरे के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सावधानी बरतने के लिए कहा गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली के जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने व बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान होने की संभावना व्यक्त है।

भारत मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। आपदा प्रबन्धन आईआरए प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे। इसके साथ ही अन्य विभागों को भी सर्तक रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनोद कुमार सुमन ने बताया कि नदियों का जल स्तर बढ़ने की संभावना है, ऐसे में तटीय इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

बारिश से कई सड़कें बंद

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौलधार सेरकी सिल्ला, पुरूकुल से भितरली किमाड़ी, मालदेवता सेरकी सिल्ला से भैसवाड़ गांव, सहस्त्रधारा से सरोना, सोडा सरोली से अखण्डवाली भिलंग, धारकोट से लड़वाको, दुधलानी चूनोउ से कामला, त्यूनी चांदनी से पिवंवल मोटर मार्ग बंद हैं।

इसके अलावा अलकनंदा, भागीरथी, सरयू, यमुना, गोमती समेत अन्य नदियां पूरे उफान है और खतरे के निशान को छू रही है। तटवती इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल