Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 17 अगस्त (हि. स.)। पुंडीबाड़ी थाने की पुलिस ने डोडेअरहाट गोलीबारी मामले में एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को शनिवार देर रात असम-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बॉक्सिरहट थाने के नाका चेकिंग पॉइंट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्तौल और चार 9 एमएम कारतूस जब्त किए गए है। आरोपित का नाम बिनय रॉय है।
रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मीणा ने इसकी जानकारी दी। कृष्ण गोपाल मीणा ने बताया कि नौ अगस्त की दोपहर डोडेअरहाट में गोलीबारी हुई थी। घटना में अमर रॉय नामक एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता था। जबकि आलमगीर हुसैन को गोली लगने के बाद से एक नर्सिंग होम में भर्ती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि अमर को चार गोलियां मारी गई थी। दो सिर में और दो पेट में लगी थी। घटना की जांच में कई लोगों से पूछताछ की गई। आखिरकार, कूचबिहार-2 ब्लॉक के सिद्धेश्वरी निवासी बिनय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया। बिनय के खिलाफ कई मामले दर्ज है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार अमर की कई सालों से विभिन्न समूहों से दुश्मनी चल रही थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मकसद है या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार