विदिशाः कलेक्टर अंशुल गुप्ता शहर भ्रमण पर निकले, स्वच्छता कार्यों का लिया जायजा
विदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने रविवार को विदिशा नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने विदिशा के बस स्टैंड क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों को देखा। इस दौरान उन्हें शहर के यु
विदिशाः कलेक्टर अंशुल गुप्ता शहर भ्रमण पर निकले, स्वच्छता कार्यों का लिया जायजा


विदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने रविवार को विदिशा नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने विदिशा के बस स्टैंड क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों को देखा। इस दौरान उन्हें शहर के युवा आयुष कटारे और उनके साथियों द्वारा शहर को साफ स्वच्छ रखने की इस मुहिम में शामिल होकर सफाई के लिए किये जा रहे कार्यों को देखा तो उन्होंने युवाओं द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।

कलेक्टर गुप्ता युवाओं का जज्बा देखकर खुश हुए। उन्होंने कहा कि यह देखकर संतोष होता है कि हमारे शहर के युवा जागरूक होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि शहर के युवा स्वप्रेरणा से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हर रविवार सफाई अभियान चलाते हैं और लोगों को भी सफाई के लिए प्रोत्साहित करते हैं। सबको अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए जिससे हमारा अपना शहर साफ-स्वच्छ होगा।

सफाई कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र में कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई मिली। सफाई कर्मचारी और जिम्मेदार अमला मौके पर मौजूद नहीं था। वहीं दुकानदारों ने भी सफाई नही होने की शिकायत की तो कलेक्टर ने सफाई व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी हर वार्ड में तैनात रहते हैं, लेकिन मौके पर अनुपस्थित रहना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर