Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 17 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी शिमला समेत मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित है। रविवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तीनों जिलों में बारिश से उत्पन्न स्थिति की गहन समीक्षा की और जिला उपायुक्तों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर ताज़ा हालात की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित जिलों से क्षति का विस्तृत ब्यौरा तत्काल भेजने को कहा और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव त्वरित सहायता पहुंचाई जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत व बचाव कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध सड़कों की बहाली में तेजी लाई जाए, ताकि दूरदराज क्षेत्रों में फंसे लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने जनता से भी अपील की कि वे नदियों व नालों से दूर रहें और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कठिन समय में सरकार पूरी दृढ़ता के साथ जनता के साथ खड़ी है।
इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 18 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 अगस्त को भी बारिश के आसार हैं, लेकिन इन दिनों के लिए कोई अलर्ट घोषित नहीं किया गया है। वहीं 21 से 23 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फिर से भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह तक भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे सहित कुल 361 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इनमें कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग शामिल हैं, जिससे गांवों और कस्बों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया है।
लगातार बारिश से मंडी और कुल्लू जिलों के कई गांव प्रभावित हुए हैं। वहीं, किन्नौर में भूस्खलन की घटनाओं ने स्थिति और चुनौतीपूर्ण बना दी है। प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और एनडीआरएफ की टीमों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार तक तुरंत राहत सामग्री और वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार जनता को इस प्राकृतिक आपदा के दौर में किसी भी हाल में अकेला नहीं छोड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा