बर्धमान सड़क हादसा:मृतको का शव पहुंचा उनके गांव
-आज होगा अंतिम संस्कार पूर्वी चंपारण,17 अगस्त(हि.स.)।पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले के नाला फेरी घाट पर हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये मोतिहारी जिले के 11 तीर्थयात्रियों का शव शनिवार की देर रात उनके गांव पहुंचा। सात एंबेलुस पर उन 11 शवो को
मृतको का शव


दुर्घटनाग्रस्त बस


-आज होगा अंतिम संस्कार

पूर्वी चंपारण,17 अगस्त(हि.स.)।पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले के नाला फेरी घाट पर हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये मोतिहारी जिले के 11 तीर्थयात्रियों का शव शनिवार की देर रात उनके गांव पहुंचा।

सात एंबेलुस पर उन 11 शवो को लाया गया। शव पहुंचते ही मृतको के गांव में कोहराम मच गया। मृतको के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।घटना वाले दिन से मृतको के गांव में ग्रामीणो के घर चूल्हे नही जले है,सभी को शव आने का इंतजार था।

उल्लेखनीय है,कि रक्षाबंधन के दिन जिले के 45 से ज्यादा लोग एक बाल्वो बस में सवार होकर देवघर के लिए निकले थे। जिसमे चिरैया व लालबेगिया गांव के 34 लोग व मोतिहारी अरेराज व पहाड़पुर के 11 लोग शामिल थे।जिसमे पांच बच्चे भी शामिल थे। सभी देवघर व बासुकीनाथ दर्शन के उपरांत तारापीठ होते गंगासागर गये थे जहां गंगा स्नान करने के बाद लौटने के क्रम में उनकी बस बर्धमान जिले में एन एच-19 पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 11लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और 35 लोग घायल हुए हैं।

घायलों का बर्धमान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस दुखद हादसे में जान गवाने वाले सभी पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं, जिसमें चिरैया अंचल के 6,मोतिहारी सदर अंचल के 4 और पहाड़पुर अंचल के 1 व्यक्ति शामिल हैं। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी मृत व्यक्तियों के पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से मोतिहारी लाया गया हैं,सभी लोगो का अंतिम संस्कार रविवार को उनके परिजनों की मौजूदगी में होगा,जिला प्रशासन इसमें पूरा सहयोग प्रदान कर रहा हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सभी मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 - 50 हजार की अनुग्रह अनुदान राशि देने की घोषणा की गई है,जिला प्रशासन यथाशीघ्र पहचान और सत्यापन के उपरांत अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएगा।बर्धमान सड़क हादसे में मरने वाले

मृतकों की सूची

1.मीरा देवी (चिरैया प्रखंड)

2.अमरजीत कुमार (चिरैया प्रखंड)

3.योगी साह (चिरैया प्रखंड)

4.नगीना सहनी (चिरैया प्रखंड)

5.सुनरपति देवी (चिरैया प्रखंड)

6.पारस साह (चिरैया प्रखंड)

7.नरेश पासवान( मोतिहारी सदर अंचल)

8.पुण्यदेव पासवान (मोतिहारी सदर अंचल) 9. शिवशंकर गिरी (मोतिहारी सदर अंचल) 10. शुकदेव शर्मा (मोतिहारी सदर अंचल)

11.संदीप कुमार (पहाड़पुर अंचल) शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार