Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोणितपुर (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। शोणितपुर जिले के रंगापारा में छाेटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव को बागीचे में दफना दिया। रविवार सुबह जिनी दाहांगा को न देख लोगों ने संदेह जताया। इस संबंध में लोगों ने कड़ाई से पूछताछ की ताे पूरी घटना की बात सामने आई। इसके बाद घटना की जानकारी रंगापाड़ा पुलिस को दी। जिनी दाहांगा की हत्या कर भाई ने जमीन में गाड़कर छुपा दिये जाने की जानकारी सामने आई। लोगों का कहना था कि बीती रात दोनों भाइयों जिनी दाहांगा और बनिपास दाहांगा के बीच जमकर झगड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, बनिपास दाहांगा और जिनी दाहांगा के बीच बीती रात विवाद शुरू था। अत्यधिक शराब के नशे में बनिपास दाहांगा ने लोहे के रॉड से अपने भाई के सिर पर हमला किया था, जिसके चलते जिनी दाहांगा की मौके पर ही मौत हो गयी। बाद में बनिपास दाहांगा ने घर के पास स्थित बागीचे में गड्ढा खोदकर जिनी दाहांगा को दफना दिया।
सुबह गांववालों ने जिनी दाहांगा को न देखकर संदेह हुआ। क्योंकि, रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, यह आशंका मृत जिनी के एक अन्य भाई ने लोगों से जतायी। जब गांववालों ने पूछताछ की तो पूरी घटना उजागर हो गई। इसके बाद गांववालों ने रंगापाड़ा पुलिस को घटना सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदकर जिनी दाहांगा के शव को बरामद किया। रंगापाड़ा पुलिस ने आरोपित बनिपास दाहांगा को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय