Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 17 अगस्त (हि.स.)। आगामी 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि इसके लिए 21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या का घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
बलिया बलिदान दिवस पर पूर्व में अवकाश रहता आया है। बलिया में अगस्त क्रांति के आह्वान पर क्रान्तिकारियों ने बलिदान दिया था। तभी से बलिया बलिदान दिवस मनाया जाता है। 19 अगस्त को हर साल जिला कारागार का मुख्य गेट सांकेतिक रूप से खोला जाता है। पूरे जिले में बड़े-बड़े आयोजन सरकारी स्तर पर होते हैं। जिनमें जनभागीदारी भी दिखती है। इस बार के कैलेन्डर में 19 अगस्त का अवकाश नहीं लिखा गया था। जिसे लेकर जिले भर में मांग उठ रही थी। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि रविवार देर शाम को जारी आदेश के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने 21 अक्टूबर को पहले से घोषित सार्वजनिक स्थानीय अवकाश को रद्द कर दिया है। उन्होंने उसके बदले 19 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी