भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ’एक बगिया मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत किया पौधरोपण, कहा- आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी
भोपाल, 17 अगस्त (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के ज्यूडीशियल अकादमी के सामने भदभदा पुल के समीप पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी द्वारा आयोजित ’’एक बगिया म
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ’एक बगिया मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत किया पौधरोपण


भोपाल, 17 अगस्त (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के ज्यूडीशियल अकादमी के सामने भदभदा पुल के समीप पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी द्वारा आयोजित ’’एक बगिया मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा रोपा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण खराब करने की जिम्मेदार हमारी वर्तमान पीढ़ी है, इसलिए इसे बचाना और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी ही जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर शांडिल्य जी महाराज ने भी संबोधित कर स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आग्रह किया।

पर्यावरण से जो खिलवाड़ हुआ, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी भी हमारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आज से 40 साल पहले पर्यावरण और वातावरण की स्थिति इतनी खराब नहीं थी, लेकिन हमारी पीढ़ी ने इसे खराब किया। अब इस असंतुलित पर्यावरण को ठीक करना और आने वाली पीढ़ी को जीवित रहने लायक एक स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी है, जो मानव सभ्यता में हजारों साल पहले हुआ करता था। बीते सालों में पर्यावरण से जो खिलवाड़ हुआ है, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी भी हमारी है। अगर हम ऐसा कर सके, तो आने वाली पीढ़ी इसके लिए हमारा सम्मान करेगी।

पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार पौधे लगाना जरूरी है। इस संबंध में मैं भगवानदास सबनानी और उनकी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने 5 हजार पौधे रोपे जाने की व्यवस्था की है। शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा समाज और अच्छा पर्यावरण देने की चिंता करें और ऐसा वातावरण बनाने के लिए प्रयास करें, जो सैकड़ों साल पहले हुआ करता था।

प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री ने आमजन के साथ लगाए पौधे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर शांडिल्य जी महाराज, कथावाचक मुकेश महाराज एवं वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम नागरिकों के साथ 2100 से अधिक पौधों का रोपण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे