राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत अयोध्या में बन रहा जोनल आफिस
- तक़रीबन 10 करोड़ की है परियोजना, माह के अंत तक हो जाएगी पूरी - अब सीसी रोड व पेंटिंग का ही बचा है कार्य, नागरिक सुविधा केन्द्र के नाम से भी जाना जाएगा अयोध्या, 17 अगस्त (हि.स.)। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शहरों को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने
राज्य स्मार्ट सिटी योजना


- तक़रीबन 10 करोड़ की है परियोजना, माह के अंत तक हो जाएगी पूरी

- अब सीसी रोड व पेंटिंग का ही बचा है कार्य, नागरिक सुविधा केन्द्र के नाम से भी जाना जाएगा

अयोध्या, 17 अगस्त (हि.स.)। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शहरों को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अयोध्या धाम के बाग बिगेसी क्षेत्र में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक जोनल कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। नगर विकास विभाग की ओर से लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना का 95 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है और इसे इसी माह के अंत तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। यह कार्यालय न केवल प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए नागरिक सुविधा केंद्र के रूप में भी जाना जाएगा।

इस जोनल कार्यालय में मुख्य भवन (जी+1), वाहन शेड, गैंग हट और स्टोर रूम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब केवल सीसी रोड का निर्माण और बाउंड्रीवाल की पेंटिंग का कार्य शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना अयोध्या के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी, क्योंकि यह स्थानीय लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगी।

स्थानीय लोगों की शिकायतों का हो सकेगा निस्तारण

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस जोनल कार्यालय का निर्माण अयोध्या को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में योगी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कार्यालय न केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए एक केंद्रीकृत स्थान प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए विभिन्न नागरिक सेवाओं, जैसे शिकायत निवारण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक कार्यों को आसान बनाएगा।

फैसिलिटेशन सेंटर के रूप में विकसित किया: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त जयेंन्द्र कुमार ने बताया की अभी तक जोनल कार्यालय राम मंदिर के गेट के सामने था। अब उसे बाग़ बिगेसी में शिफ्ट कर फैसिलिटेशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। निश्चित समयाविधि में तैयार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय