Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रविवार को 85 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया एवं दोषी जनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते भी मौके पर पहुंच कर समझाईस दी। लेकिन विवाद बढ़ता देखकर जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को शांत कराया दूसरी ओर लापरवाह स्टाफ नर्स और जिम्मेदार चिकित्सक पर परिजन कार्रवाई की मांग की।
यह है मामला
जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 10 पुरानी बस्ती निवासी 85 वर्षीय कमला प्रसाद राठौर को 8 दिन पूर्व बुखार आने पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहां वार्ड में जगह न होने पर टीन शेड के बनाए गए अस्थाई वार्ड में उन्हें शिफ्ट किया गया था। मृतक के परिजन विजय सिंह ने बताया कि रविवार को मृतक की हालत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने पर इस वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट की कोई व्यवस्था नहीं होने पर वह सिस्टर ड्यूटी रूम में गए लेकिन वहां पर स्टाफ नर्स ने उन्हें पर्ची बनवाने के लिए कहा और वह पर्ची बनवाने के लिए गए जहां लाइन में लगने और पर्ची बनवाने में विलंब हो जाने पर मरीज की मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और इस मामले को लेकर के संबंधित स्टाफ नर्स जिसने उपचार करने की बजाय ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए भेजा उस पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
परिजनों ने बताया कि जिला चिकित्सालय के शौचालय में गंदगी होने के कारण मरीज यहां शौच करने से मना किए इसके बाद घर नजदीक होने के कारण वह उन्हें शौच के लिए घर लेकर के गए थे और वहां से आने तक स्टाफ नर्स ने मरीज को डिस्चार्ज मानकर फाइल रख दी। घर से लौटने के कुछ घंटे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी इसके बाद स्टाफ नर्स से मरीज को देखने के लिए कहाँ पर उसने ओपीडी पर्ची बनाने की मांग की इस दौरान टीन शेड वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिलने से उनकी मौत हो जाने के आरोप परिजनों ने लगाए।
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर डॉ एस आर परस्ते ने बताया कि मरीज का उपचार किया जा रहा था टीन शेड वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं है, उसे बंद करते हुए पुराने ऑपरेशन थिएटर को वार्ड बनाया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है यदि स्टाफ नर्स दोषी होगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला