Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विदिशा, 17 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं सांसद शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचेे, उन्होनें सोयाबीन की बर्बाद फसल का जायजा लिया और नष्ट हुई फसल को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और वैज्ञानिक दल के साथ खोतो का भ्रमण किया। जहां उन्होंने कीटनाशक दवा उपयोग से खराब हुई फसलों का जायजा लिया, उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनडीए गठबन्धन और मोदी सरकार किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देगी। उन्होंने दवा कंपनी से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने से संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए हैं।
विदिशा में दवा कंपनी पर एफआईआर हुई थी उस पर आगे क्या कार्रवाई हुई है। इसकी जानकारी ली ओर इसके बारे में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं विधायक मुकेश टंडन को इसका फालोअप करने और आगे कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ग्राम छीरखेड़ा के किसान भगवान सिह लोधी ने शिकायत दर्ज करवाई और एक प्रतिवेदन जिस पर कृषि महाविद्यालय रायसेन के वैज्ञानिक का प्रस्तुत किया जिसमे वैज्ञानिक द्वारा दवा का असंतुलीत प्रयोग करने का हवाला दिया था। जिसको पढ़ कर केंद्रीय कृषि मंत्री भडक गए और उन्होंने उक्त वैज्ञानिक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिवेदन से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दवा कंपनी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी सूरत में किसानो को नुकसान न होने की बात कही। एक समिति बनाकर पूरा प्रदेश में एवं देश में जांच की जाएगी। जिस किसान की कीटनाशक के प्रयोग से फसल बर्बाद हुई है, या फिर नकली खाद की वजह से फसल को कोई फायदा नहीं हुआ है, उन सभी कंपनी पर भी कार्रवाई की जाएगी ,दवा कंपनियों से किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र की जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वदेशी मार्च तिरंगा यात्रा के दौरान इस संबंध में शिकायत मिली थी और फसल बर्बाद भी हुई है सही स्थिति अपनी आंखों से देखने के लिए यहां आए हैं । उन्होंने पूरे देश के किसानों से अपील की है कि जिस भी किसान को इस प्रकार की परेशानी है और नुक्सान हुआ है तो बह हम तक शिकायत पहुंचाएं कारवाही करेंगे इसके लिए एक नंबर भी जारी करेंगे। शिकायत मिलने के बाद उसकी जांच होगी शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। किसी कंपनी को छोडा नहीं जाएगा
उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर घटिया कीटनाशक बनाने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई
कृषि मंत्री एवं सांसद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेत में सोयाबीन की फसल जलकर नष्ट हो गई है, खेत में सोयाबीन की जगह खरपतवार दिखाई पड़ रही है। किसी कंपनी की दवाई के छिड़काव से यह फसले नष्ट हुई हैं। इसके लिए एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल खेतों का निरीक्षण करेगा और जिस कंपनी ने ऐसी दवाई छिड़काव के लिए किसानों को दी है। उसके खिलाफ विधि संगत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और यह कंपनी की भी जिम्मेदारी है। इसलिए उच्च स्तरीय दल खेतों की जांच करेगा और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा ऐसी कंपनियों के खिलाफ जो घटिया नकली और खतरनाक दवाइयां विक्रय करते हैं। बताया गया कि दिल्ली की कीटनाशक दवा निर्माता कंपनी एचपीएम के द्वारा बनाई गई दवा बायोक्लोर निदानाशक दवा बेच नम्बर केई 04 के छिडकाव से फसलो की क्षति हुई हैं कि सूचनाएं पूर्व में प्राप्त हो गई थी ततपश्चात कलेक्टर द्वारा दिए गए निदेर्शो के परिपालन में जांच पडताल भी की गई और दवा निमार्ता कंपनी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश मीना