जींद : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास के छू रहा आयाम : डा. मिड्ढा
नरवाना में विकास रैली को किया संबोधित
रैली को संबोधित करते हुए डा. मिड्ढा।


जींद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से विकास जोरों पर है। जहां जींद से नरवाना पहुंचने में एक घंटा लगता था आज मात्र 20 से 22 मिनट में पहुंच जाते हैं। ऐसी परियोजनाएं भाजपा ने लाने का काम किया। आज जींद नौ नेशनल हाइवों से जोडा गया है। सीएम द्वारा खेत खलिहान योजना बनाई गई, इससे किसानों को फायदा मिला रहा है। 947 करोड़ की लागत से जींद में मेडिकल कालेज बन रहा है।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा रविवार को नरवाना में विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना बनाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने चिरायु योजना दी ताकि पैसों की कमी से बिना उपचार के किसी की मौत न हो। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस दर्द को समझा और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार सुविधा दी। प्रदेश में मैरिट पर युवाओं को नौकरी मिली।

नरवाना में मंत्री बेदी लगातार विकास करवा रहे हैं। बहनों को डिजीटल लाइब्रेरी की सुविधा दी। युवाओं को जिम की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। विपक्ष कभी कुछ कहता है तो कभी कुछ कहता है। वो मुख्यमंत्री के लिए बस एक ही बात कहेंगे कि बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर, जो मेरी प्यास से उलझे धज्जियां उडा दूंगा। मुख्यमंत्री की एक ही सोच है कि उनके दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा