चन्द्रकुंवर की जयंती पर होगा साहित्यिक व सांस्कृतिक मेला
रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (हि.स.)। हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल के जन्मदिवस पर 22 अगस्त को चन्द्रकुंवर बत्र्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में चितेरे कवि की रचित कविताओं की पोस्टर प्रदर्शनी, कविता पाठ और अन्य कार्यक्
चन्द्रकुंवर की जयंती पर होगा साहित्यिक व सांस्कृतिक मेला


रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (हि.स.)। हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल के जन्मदिवस पर 22 अगस्त को चन्द्रकुंवर बत्र्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में चितेरे कवि की रचित कविताओं की पोस्टर प्रदर्शनी, कविता पाठ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस वर्ष डा. उमेश चमोला को हिमवंत साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। रविवार को आयोजित बैठक में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्तयमुनि और संस्थान के सहयोग से मेला का आयोजन किया जाएगा।

मेला में छात्र-छात्राओं के लिए चितेरे कवि की कविताओं का सस्वर पाठ, कवि की कविताओं का सस्वर पाठ, कवि की कविताओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। मेला में वर्ष इस वर्ष के लिए डा. उमेश चमोला को हिमवंत साहित्य सम्मान और विजय सिंह राणा को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व. अवतार सिंह राणा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर संरक्षक अनसुया मलासी, सचिव सुधीर बत्र्वाल, उपाध्यक्ष गिरीश बेंजवाल, कोषाध्यक्ष कालिका कांडपाल, सहसचिव कुसुम भट्ट, सदस्य दीपक बेंजवाल, ललिता रौतेला, गंगाराम सकलानी, गजेंद्र रौतेला, हेमंत चौकियाल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति