51 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक, भक्ति में डूबा गुजराती समाज
धमतरी, 17 अगस्त (हि.स.)। श्री गुजराती समाज धमतरी द्वारा समाज हित एवं जन कल्याण के उद्देश्य से 17 अगस्त को 51 पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुजराती समाज के लोग शिव की भक्ति में डूबे रहे। अनवरत तीन
गुजराती समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना करते सामाजिक जन।


धमतरी, 17 अगस्त (हि.स.)। श्री गुजराती समाज धमतरी द्वारा समाज हित एवं जन कल्याण के उद्देश्य से 17 अगस्त को 51 पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुजराती समाज के लोग शिव की भक्ति में डूबे रहे। अनवरत तीन घंटे तक विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक किया गया।

रविवार को गुजराती समाज भवन में 51 पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में गुजराती समाज के लोग मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर कार्यक्रम स्थल में पहुंचे थे। सुबह 10 बजे से रायपुर से पधारे आचार्य पंडित बसंत त्रिवेदी ने दो अन्य पंडितों के साथ मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कराया। श्री गुजराती समाज धमतरी के अध्यक्ष कीर्ति शाह ने बताया कि धर्म की नगरी धमतरी में गुजराती समाज द्वारा नगर, समाज एवं देश के कल्याण के लिए 51 पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर अनवरत तीन घंटे तक गंगा जल, महानदी का जल, दूध, दही, घी, शहद, केशर और शक्कर को मिश्रित कर जल में लेकर महारुद्राभिषेक किया जा रहा है।

इस पूजन में तीन प्रमुख यजमान दिनेश खिलोसिया व परिवार, किशोर राकुंडला व परिवार, भरत माधव परमार व परिवार के साथ 51 यजमान सपत्नीक अपने परिवार के साथ पार्थिव शिवलिंग के महारुद्राभिषेक में बैठे है। इस आयोजन में धमतरी सहित दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, केशकाल के गुजराती समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगदीश मेहता, विरेंद्र राठौर, सचिव संदीप राठौर, सहसचिव आसीत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मोहित ठक्कर, कार्यकारिणी सदस्य संतोष शाह, मनहर लाल गांधी, राकेश लोहाना, राजेन्द्र हरखानी, दिलीप मेहता, किशोर गंभीर, कमलेश सोनी, नरेश आथा, ललित माणेक, महिला सदस्य शांतीबेन दामा, नलिनीबेन सोनी, मनोनीत सदस्य दिनेश अंबानी, हरी कटारिया, मुकेश रायचुरा, केतन रायचुरा, दिनेश खिलोसिया, योगेश गांधी, राजेश रायचुरा, अनिल गांधी, संजय राठौर, मनोज राठौर, जयेश पटेल, मनीष गौरी सहित समाज के लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा