अनूपपुर: 19 बाईक के साथ 4 अरोपित गिरफ्तार, 4 में साइकिल का चेचिस नंबर
अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने अनूपपुर एवं शहडोल जिले के शातिर वाहन चोर एवं खरीदने वाले गिरोह का खुलासा किया है। दो शातिर चोर सहित कबाड़ एवं गैरेज की आड़ में चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी भी पकड़ाए हैं। आरोप
गिरफ्तार अरोपित


अनूपपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने अनूपपुर एवं शहडोल जिले के शातिर वाहन चोर एवं खरीदने वाले गिरोह का खुलासा किया है। दो शातिर चोर सहित कबाड़ एवं गैरेज की आड़ में चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी भी पकड़ाए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 35 (3), 317 (2) बीनएस के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी 24 वर्षीय सैफ अहमद पुत्र मो. हुसैन, राजेश जायसवाल निवासी जर्राटोला एवं चोरी की गाड़ियों को खरीदने वाले बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल निवासी बसखली तिराहा, मो. कलाम उर्फ शारक पुत्र शकूर अहमद निवासी धनपुरी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोतमा न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों के पास से 15 मोटर साइकल व 4 मोटर साइकल चेचिस सहित कुल 19 गाड़ियां कीमती 7 लाख रुपये बरामद की गई है।

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल ने रविवार को बताया कि रमेश साहू पुत्र सुद्धू साहू निवासी बेलिया बड़ी की मोटर साइकल चोरी होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पता तलाश के दौरान सैफ अहमद को चोरी की मोटर साइकल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में अपने साथी सरफराज उर्फ सरफरोज निवासी धनपुरी तथा एक नाबालिक के साथ मिलकर चोरी करना तथा मोटर साइकल की नम्बर प्लेट निकालकर उसमें दूसरी नम्बर प्लेट लगाना स्वीकार किया। उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में कोतमा बाजार से ही अलग-अलग जगहों से 4 मोटर साइकल चोरी की। एलुमीनियम पार्ट्स एक बर्तन दुकान कोतमा में तथा मोटर सायकल चेचिस 4 नग कबाड़ी बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल निवासी मनमारी को बेचा। कबाड़ की आड़ में वाहन एवं चोरी का समान खरीदने वाले बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकल की चार चेचिस बरामद की गई है। कबाड़ ठीहे बसखली की तलाशी के दौरान चार संदिग्ध मोटर साइकिलें भी बरामद की गई। जिनके कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। आरोपी सैफ ने यह भी बताया कि उसका साथी राजेश जायसवाल तथा सूरज केवट दोनों निवासी जर्राटोला भी पूर्व में कोठी बाजार (थाना बिजुरी) तथा कुछ अन्य जगहों से 10 मोटर साइकिलें चोरी करके उसे बेची थीं। 7 मोटर साइकल घनपुरी के आटो डीलर मो कलाम उर्फ शारूफ को बेची गई थी। पुलिस टीम ने धनपुरी जाकर आरोपी मोह. कलाम उर्फ शारूफ पिता स्व. सकूर मोहम्मद निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को पकड़कर उसके कब्जे से 6 मोटर साइकिलें बरामद की। आरोपी राजेश जायसवाल से 2 मोटर साइकल तथा सैफ अहमद से भी पुन: 2 मोटर साइकलें जब्त की गई हैं। मामले के एक आरोपी सूरज केवट निवासी जर्राटोला की मृत्यु हो चुकी है। आरोपियों के कब्जे से अभी तक चोरी की कुल 15 मोटर साइकलें तथा 4 मोटर साइकल चेचिस कुल कीमती 7 लाख रुपए जप्त किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला