Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 17 अगस्त (हि. स.)। प्रख्यात पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक बुला चौधरी के घर हुई पदक चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने हुगली जिले के रिषड़ा से कृष्णा चौधरी (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए 295 पदक और धातु की वस्तुएं बरामद की हैं।
श्रीरामपुर डीसीपी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्नब विश्वास ने बताया कि पुलिस ने कुल 295 पदक बरामद किए हैं। इसके साथ ही कुछ पीतल की मूर्तियां और धातु के पाइप भी जब्त किए गए हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि बुला चौधरी का पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार सुरक्षित है और वे अब भी उनके पास ही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले हुई थी, लेकिन 15 अगस्त को इसकी जानकारी सामने आई।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही सब कुछ विस्तार से बताया जाएगा।
बरामद पदक देखने के बाद बुला चौधरी ने खुशी जताई और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट को धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय