महाराष्ट्र में दो जगहों पर आकाशीय बिजली से दो की मौत , दो घायल
मुंबई, 17 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के भंडारा और बुलढ़ाणा जिले में दो अलग -अलग जगहों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हैं। इन दोनों घटनाओं की छानबीन जिला प्रशासन की टीम कर रही है। इन घटनाओं की जांच कर रहे एक अधि
महाराष्ट्र में दो जगहों पर आकाशीय बिजली से दो की मौत , दो घायल


मुंबई, 17 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के भंडारा और बुलढ़ाणा जिले में दो अलग -अलग जगहों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हैं। इन दोनों घटनाओं की छानबीन जिला प्रशासन की टीम कर रही है।

इन घटनाओं की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि आज भंडारा के लाखांदूर तहसील के छापराल पहाड़ी इलाके में बिजली गिरने से 68 वर्षीय पशुपालक मनोहर कुंभाले की मौत हो गई। इस घटना की छानबीन लाखांदूर तहसील के अधिकारी कर रहे हैं। इसी तरह बुलढाणा जिले के खामगांव तहसील के घरोद गांव में आज बिजली गिरने से एक 54 वर्षीय महिला कोकिला प्रकाश परकाले की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हो गई हैं। इन दोनों का इलाज खामगांव सामान्य अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की जांच खामगांव तहसील की टीम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव