गाजा में अकाल से हालात बिगड़े, 9 देशों ने गिराए 161 राहत पैकेज
यरुशलम/अम्मान, 17 अगस्त (हि.स.)। गाजा पट्टी में फैलते अकाल के बीच रविवार को नौ देशों के सहयोग से 161 राहत पैकेज हवाई मार्ग से गिराए गए। इस अभियान में जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क और इंडोनेशिया शामिल र
गाजा में अकाल से हालात बिगड़े, 9 देशों ने गिराए 161 राहत पैकेज


यरुशलम/अम्मान, 17 अगस्त (हि.स.)। गाजा पट्टी में फैलते अकाल के बीच रविवार को नौ देशों के सहयोग से 161 राहत पैकेज हवाई मार्ग से गिराए गए। इस अभियान में जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क और इंडोनेशिया शामिल रहे।

जॉर्डन की सेना ने एक बयान में बताया कि अभियान के दौरान लगभग 106 टन खाद्य सामग्री और राहत आपूर्ति गिराई गई। इजराइल की सेना ने कहा कि यह ऑपरेशन राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार संचालित किया गया और उसने जानबूझकर भूखमरी फैलाने के आरोपों को खारिज किया।

इजराइली सेना ने जुलाई के अंत से हवाई मार्ग से पैकेज गिराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच यह प्रयास तेज हुआ। विशेषज्ञों और राहत संगठनों का कहना है कि यह तरीका न तो पर्याप्त है, न सुरक्षित और न ही अकाल रोकने में प्रभावी। उन्होंने इजराइल से मांग की है कि अधिक राहत ट्रकों को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी जाए और स्वास्थ्य तंत्र को फिर से खड़ा करने में मदद दी जाए, जो हवाई हमलों से लगभग नष्ट हो चुका है।

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अकाल तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटों में अस्पतालों ने 7 मौतें दर्ज कीं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। अब तक भूख और कुपोषण से 258 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 110 बच्चे भी हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय