भारत का 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' हमें स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता हैः प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ''विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'' हमें स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह दिवस हमारे इतिहास का एक दुखद अध्याय है। देश के विभाजन की वजह से अनगिनत लोगों ने लंबी पीड़ा झेली है। प्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने विचार एक्स पर साझा किए हैं।


नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' हमें स्थायी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह दिवस हमारे इतिहास का एक दुखद अध्याय है। देश के विभाजन की वजह से अनगिनत लोगों ने लंबी पीड़ा झेली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के मौके पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाता है और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली पीड़ा को याद करता है। यह उनके धैर्य, अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का सम्मान करने का भी दिन है।

उन्होंने कहा, प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद