मप्रः स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में आज पीएमएवाई-जी इंटर्नशिप का समापन
भोपाल, 14 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हुई ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का समापन समारोह और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन आज (गुरुवार को) स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भोपाल में होगा। दो महीने चली इस इंटर्नशिप में प्रदेश क
पीएमएवाई-जी इंटर्नशिप ( प्रतीकात्मक तस्वीर)


भोपाल, 14 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हुई ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का समापन समारोह और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन आज (गुरुवार को) स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भोपाल में होगा। दो महीने चली इस इंटर्नशिप में प्रदेश के 55 जिलों और 224 ब्लॉकों में 418 प्रशिक्षुओं ने स्थानीय घर बनाने की तकनीक, सामग्री और डिज़ाइन से जुड़े दस्तावेज तैयार किए। इसमें 18 प्रशिक्षकों और 2 शोध सहयोगियों ने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान 6 हजार से ज्यादा अलग-अलग तरह के घरों की जानकारी जुटाई गई।

जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शुक्ला ने बताया कि समापन समारोह में 300 से ज्यादा प्रशिक्षु भोपाल में मौजूद रहेंगे और करीब 100 प्रशिक्षु ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षु और पीएमएवाई-ग्रामीण मिशन निदेशालय के अधिकारी अपने अनुभव और सीख साझा करेंगे। एसपीए भोपाल को मध्य प्रदेश सरकार ने पीएमएवाई-ग्रामीण मिशन निदेशालय के अनुसंधान सलाहकार विंग के रूप में चुना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत गांवों में गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर