मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बलराम की जयंती हलछठ पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 14 अगस्त (हि.स.)। देशभर में आज (गुरुवार काे) अन्‍नदाता किसानों के अराध्‍यदेव भगवान बलराम की जयंती व हलछठ पर्व मनाया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मुख्‍यमंत्री डॉ. य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव


भाेपाल, 14 अगस्त (हि.स.)। देशभर में आज (गुरुवार काे) अन्‍नदाता किसानों के अराध्‍यदेव भगवान बलराम की जयंती व हलछठ पर्व मनाया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्‍यम से अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्री शेषनागजी के अवतार, कृषकों के आराध्य हलधर भगवान बलराम जी की जयंती हलषष्ठी की बधाई एवं शुभकामनाएं। पुत्र एवं परिवार के लिए मंगलकामनाएं करने वाली माताओं को नमन करता हूं। आपके स्नेह व समर्पण से ही परिवार और समाज को ऊर्जा मिलती है। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही प्रार्थना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे