Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 13 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पुणे की एक अदालत को बताया कि विनायक दामोदर सावरकर पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में उन्हें शिकायतकर्ता से जान का खतरा है। पुणे की अदालत ने राहुल गांधी के आवेदन को स्वीकृत कर लिया है और इस मामले की सुनवाई १० सितंबर को करने के लिए मुकर्रर किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से वकील मिलिंद पवार द्वारा पुणे की अदालत में पेश किए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि इस बात की आशंका है कि शिकायतकर्ता सात्यकी सावरकर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। अपनी याचिका में राहुल गांधी ने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए हालिया राजनीतिक मुद्दों और सावरकर पर उनकी पिछली टिप्पणियों के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शिकायतकर्ता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का प्रत्यक्ष वंशज है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता के वंश से जुड़ी हिंसा और संविधान-विरोधी प्रवृत्तियों का एक प्रलेखित इतिहास है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील ने अदालत में राहुल गांधी की सुरक्षा और इन कार्यवाहियों की निष्पक्षता से सीधे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों और गंभीर आशंकाओं को दर्ज करने के लिए याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यह मात्र एक प्रक्रियात्मक औपचारिकता नहीं है, बल्कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, राहुल गांधी की ओर से एक सुरक्षात्मक और एहतियाती उपाय है, जिसका विशिष्ट उद्देश्य वर्तमान कार्यवाही की निष्पक्षता, अखंडता और पारदर्शिता को कानूनी रूप से सुरक्षित रखना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव