Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- लंका क्षेत्र के नुआव में हुई मुठभेड़, बाएं पैर में लगी गोली
वाराणसी, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका पुलिस ने बीएचयू के प्रोफेसर पर हमले के मुख्य आरोपित को मंगलवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ लंका नुआव इलाके में हुई, जहां जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान गणेश पासी के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के मेजा का रहने वाला है। वह 28 जुलाई को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के तेलुगु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामचंद्र मूर्ति पर हमले का मुख्य अभियुक्त है।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई की शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने प्रोफेसर मूर्ति पर उस समय रॉड से हमला किया था, जब वे विश्वविद्यालय परिसर में आ रहे थे। इस हमले में प्रोफेसर के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई थीं। शोर सुनकर छात्रों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घटना के विरोध में 29 जुलाई को छात्रों और शिक्षकों ने लंका स्थित बीएचयू के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया था और आरोपितो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर लगातार आरोपितों की तलाश शुरू की।
लंका थाना प्रभारी के नेतृत्व में नुआव में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आखिरकार आरोपित को पकड़ लिया। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल की जांच की। पुलिस अब घायल आरोपित से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य तथ्यों और सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी