Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 13 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर 24 घंटे के लिए विशेष चर्चा शुरू की गई। यह चर्चा सुबह से लगातार जारी है। सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष के सदस्य सदन में अपनी -अपनी बात रख रहे हैं। रात 9:20 बजे मुख्यमंत्री फिर से सदन में पहुंचे। सरकार ने मंत्रियों के लिए सदन में मौजूद रहने के लिए समय भी निर्धारित किया है, ताकि व्यवस्थित रूप से चर्चा चलती रहे।
शाम छह बजे से रात नौ बजे तक लक्ष्मी लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल और विजयलक्ष्मी गौतम को सदन में मौजूद रहने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
रात 9:00 बजे से 12:00 तक मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कपिल देव अग्रवाल और सतीश शर्मा को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
रात 12:00 से 3:00 तक मंत्री अनिल कुमार दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु और बृजेश सिंह मौजूद रहेंगे।
रात के 3:00 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह 6:00 तक मंत्री अनिल राजभर, गिरीश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी और केपी मलिक को लगाया गया है।
गुरुवार की सुबह 6:00 से 9:00 तक मंत्री जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संदीप सिंह, रविंद्र जायसवाल और सोमेंद्र तोमर सदन में मौजूद रहेंगे।
वहीं गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संजय निषाद, गुलाब देवी और राजनी तिवारी मौजूद रहंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला