Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वारसॉ, 13 अगस्त (हि.स.)। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि यूरोप की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि रूस को कभी भी अपने पड़ोसी देशों की सीमाएं तय करने की अनुमति न मिले। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी अंतिम निर्णय में यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य है।
यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठकों के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, टस्क ने चेतावनी दी कि उन्हें पक्का पता है कि रूस वार्ता में केवल यूक्रेन ही नहीं, बल्कि पोलैंड जैसे देशों की सुरक्षा को भी शामिल करना चाहता है - जैसे कि पोलैंड में अमेरिकी या नाटो सैनिकों की संख्या कम करने की मांग करके।
हालांकि उन्होंने एक सकारात्मक रुख भी दिखाया और कहा कि अगर शुक्रवार की वार्ता में कोई बड़ा समझौता न भी हो, तो यह आगे प्रगति का रास्ता खोल सकती है और युद्धविराम व स्थायी शांति समझौते की दिशा में मददगार साबित हो सकती है।
पोलैंड का प्रतिनिधित्व किसने किया, इस विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रपति कार्यालय को अपनी स्थिति से अवगत कराया था और आज की चर्चाओं में राष्ट्रपति नावरॉकी व उनकी टीम के साथ समन्वय किया गया।
लेकिन हल्की नाराजगी जताते हुए टस्क ने कहा कि वह नावरॉकी से बात करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पोलैंड “दुश्मनों या सहयोगियों” किसी के भी हाथों का खेल न हो जाए हमेशा एकजुट मोर्चे के तौर पर देश को पेश करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय