Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के साहूडांगी के पघालुपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। घटना की खबर मिलने के बाद बुधवार शाम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। इस दौरान इनके साथ राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय, जलपाईगुड़ी जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा रॉय बर्मन, जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महुआ गोप, युवा अध्यक्ष राममोहन रॉय और अन्य नेता मौजूद थे।
पीड़ित परिवार से बात करने के बाद मंत्री ज्योत्सना मांडी ने कहा कि यह बहुत हृदय विदारक घटना है। मैं एक अन्य कार्यक्रम के लिए जलपाईगुड़ी आई थी। खबर मिलने के बाद परिवार से मिलने पहुंची। राज्य सरकार हर तरह से उनके साथ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आवास योजना के घर पर उनके नाम है। लेकिन केंद्र सरकार ने उस रुपया को रोक दिया है। अगर केंद्र सरकार ने वह रुपया दिया होता तो शायद परिवार आज ऐसी घटना से बच जाता। राज्य सरकार ने गरीब लोगों के बारे में सोचकर बंगाल बाड़ी प्रोजेक्ट बनाया है। उस परियोजना के माध्यम से परिवार को एक घर बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण पड़ोसी के घर की चारदीवारी गिरने से दो भाई-बहनों की नींद में ही मौत हो गई थी। घटना मंगलवार रात राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के साहूडांगी के पघलुपारा इलाके में संजीव महंत के घर पर घटी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार