Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मॉस्को, 13 अगस्त (हि.स.)। रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल सेवाओं को आंशिक रूप से सीमित कर दिया है। डिजिटल विकास मंत्रालय के अनुसार, इन विदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी और आतंकवाद से जुड़े मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी साझा न करने का आरोप है।
रूसी संचार नियामक रोसकोमनादज़ोर ने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स की कॉल सेवाओं पर रोक लगाई गई है, हालांकि बाकी सुविधाएं प्रभावित नहीं होंगी। मंत्रालय का कहना है कि यदि प्लेटफॉर्म रूसी कानून का पालन करें, तो यह पाबंदी हटा दी जाएगी। इसमें रूस में कानूनी इकाई स्थापित करना, सभी स्थानीय कानूनों का पालन करना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना शामिल है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 11 अगस्त से टेलीग्राम पर कॉल सेवाएं लगभग ठप हैं, जबकि व्हाट्सएप कॉल में आवाज रुक-रुक कर आ रही है और अजीब ‘बज़िंग’ सुनाई दे रही है।
रूसी समाचार पत्र आरबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम ने कहा है कि वह हिंसा और धोखाधड़ी से जुड़े संदेशों को रोकने के लिए एआई टूल्स के जरिए रोजाना लाखों हानिकारक संदेश हटा रहा है। उसके बावजूद इस प्रकार की रोक सही नहीं कहा जा सकता। वहीं, व्हाट्सएप मालिक मेटा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय