Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के राष्ट्रव्यापी समारोह के हिस्से के रूप में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) का रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 15 अगस्त की शाम गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित इको पार्क में एक विशेष देशभक्ति प्रस्तुति देगा। भारतीय रेल की देशभर में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने की पहल के तहत, आरपीएफ बैंड प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से संगीत, गर्व और एकता का संदेश दूर-दूर तक के समुदायों तक पहुंचाएगा।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि प्रदर्शन में देशभक्ति गीतों की एक मनमोहक श्रृंखला शामिल होगी, जिसमें आरपीएफ बैंड 15 अगस्त की शाम को भारतीय रेल के प्रमुख स्थलों उत्तर प्रदेश के काकोरी रेलवे स्टेशन, कर्नाटक में हुबली रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेल संग्रहालय और हुबली पब्लिक गार्डन, तथा गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित इको पार्क में प्रस्तुति देगा। अमीनगांव में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन और स्थानीय नागरिक एक साथ राष्ट्र के गौरव और एकता का उत्सव मनाएंगे। उत्सव को और भी यादगार बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम से प्रेरित विशेष सेल्फी पॉइंट्स विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए हैं, जहां आगंतुक अपनी तस्वीरें लेकर देशभक्ति के इन पलों को सहेज सकेंगे। इसके साथ ही, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों की वीरता और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाला एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
पूसीरे के महाप्रबंधक श्रीवास्तव सभी को स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल होने और इस विशेष अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। पूसीरे गुवाहाटी और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को अमीनगांव स्थित इको पार्क में एकत्र होने के लिए आह्वान किया है। इस यादगार शाम में जनता को संगीत, एकता और गर्व के साथ राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए स्वागत किया जाएगा। पूसीरे एक परिवार की तरह एकजुट होकर हमारी स्वतंत्रता का सम्मान करेगा, संगीत की खुशी बांटेगा और गर्व के साथ तिरंगे को सलामी देगा। अपनी अनुशासित प्रस्तुतियों और भावपूर्ण संगीत के लिए प्रसिद्ध पूसीरे का आरपीएफ बैंड, अमीनगांव इको पार्क के मनोरम खुले आसमान तले प्रस्तुति देगा, जो उपस्थित लोगों को एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश