लाहौल-स्पीति की नई महिला एसपी बनीं शिवानी मेहला
शिमला, 13 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की कमान नई महिला पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी शिवानी मेहला को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी
लाहौल-स्पीति की नई महिला एसपी बनीं शिवानी मेहला


शिमला, 13 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की कमान नई महिला पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी शिवानी मेहला को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

शिवानी मेहला अब तक चंबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। केलांग में पदभार संभालने के बाद वह रश्मि शर्मा, एचपीपीएस (2022) को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

इससे पहले लाहौल-स्पीति की एसपी आईपीएस इल्मा अफरोज थीं, जिन्हें इस साल मार्च में तैनात किया गया था। हाल ही में वह अध्ययन अवकाश पर चली गईं, जिसके बाद यह पद खाली था।

विशेष बात यह है कि लाहौल-स्पीति इस समय प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां शीर्ष तीन पदों पर महिलाएं कार्यरत हैं। एसपी शिवानी मेहला के साथ डीसी किरण भड़ाना और विधायक अनुराधा राणा भी महिलाएं हैं। यह प्रशासनिक और राजनीतिक नेतृत्व में महिलाओं की सशक्त मौजूदगी का उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा