नवाब मलिक को एनसीपी ने सौंपी बीएमसी चुनाव की जिम्मेदारी
NCP handed over the responsibility of BMC elections to Nawab Malik
नवाब मलिक को एनसीपी ने सौंपी बीएमसी चुनाव की जिम्मेदारी


मुंबई, 13 अगस्त (हि.स.)। आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को मुंबई मनपा चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी उनके नेतृत्व में मुंबई मनपा चुनाव लड़ेगी।

पार्टी सांसद व प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने बुधवार को चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की। नवाब मलिक की अध्यक्षता में बनी मुंबई चुनाव प्रबंधन समिति में मुंबई कार्याध्यक्ष शिवाजीराव नलावडे, मुंबई कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, विधायक सना मलिक-शेख, पूर्व विधायक ज़ीशान सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव संतोष धुवाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर विचारे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे और राजू घुगे शामिल हैं। दक्षिण मुंबई के ज़िला अध्यक्ष महेंद्र पानसरे, उत्तर-पश्चिम मुंबई के ज़िला अध्यक्ष अजय विचारे, उत्तर-मध्य मुंबई के ज़िला अध्यक्ष अर्शद अमीर, उत्तर मुंबई के ज़िला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, और उत्तर-पूर्व मुंबई के ज़िला अध्यक्ष सुरेश भालेराव को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार