मुंबई वासियों को मिलेगी सौगात, दिन-रात खुली रहेगी कोस्टल रोड
Mumbai residents will get a gift, Coastal Road will remain open 24 hours a day
मुंबई वासियों को मिलेगी सौगात, दिन-रात खुली रहेगी कोस्टल रोड


मुंबई, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंबई वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुंबई कोस्टल रोड परियोजना पर बनाया गया 5.25 किलोमीटर लंबी सैरगाह और चार पैदल यात्री अंडरपास को शुक्रवार से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही कोस्टल रोड अब दिन-रात वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रहेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे।

वर्तमान में कोस्टल रोड सुबह 7 से रात 12 बजे तक यातायात के लिए खुली रहती है। अब शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद से 24 घंटे यातायात के लिए खुली रहेगी। सैरगाह में प्रवेश मुफ्त होगा। विभिन्न स्थानों पर हरियाली विकसित की गई है। यहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व अलग से रैंप की व्यस्था की गई है। साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है। विभिन्न प्रकार के फूलदार, सजावटी पेड़ और समुद्र तट पर उगने वाले पेड़ लगाए गए हैं। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। कोस्टल रोड पर बनाए गए अंडरपास संख्या 4 तक पहुंचने के लिए भूलाभाई देसाई रोड स्थित आकृति पार्किंग भवन से प्रवेश किया जा सकेगा। अंडरपास संख्या 6 तक पहुंचने के लिए वत्सलाबाई देसाई चौक हाजी अली जंक्शन से प्रवेश किया जा सकेगा। अंडरपास संख्या 11 के लिए खान अब्दुल गफ्फार खान रोड स्थित वर्ली डेरी से प्रवेश उपलब्ध होगा। इसी तरह वर्ली के बिंदु माधव ठाकरे चौक से मेट्रो तक पहुंचने का अंडरपास का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस इसका गुरुवार को उद्घाटन करेंगे और इन्हें शुक्रवार से जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, मुंबई के पालक मंत्री आशीष शेलार, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य इस ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह उद्घाटन कार्यक्रम बांद्रा (पूर्व) के मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के नए प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार