जिला पंचायत सदस्य की लापता, तलाश में जुटी पुलिस
रुद्रप्रयाग, 13 अगस्त (हि.स.)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत चोपता वार्ड से सदस्य निर्वाचित हुये पवन कुमार की गुमशुदगी कोतवाली रुद्रप्रयाग में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद से सदस्य का कहीं कोई पता नहीं है।
जिला पंचायत सदस्य की लापता, तलाश में जुटी पुलिस


रुद्रप्रयाग, 13 अगस्त (हि.स.)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत चोपता वार्ड से सदस्य निर्वाचित हुये पवन कुमार की गुमशुदगी कोतवाली रुद्रप्रयाग में दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद से सदस्य का कहीं कोई पता नहीं है। मोबाइल पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ आ रहा है। गुमशुदगी के आधार पर पुलिस नव निर्वाचित जिपं सदस्य की उनके गांव सहित अन्य जगहों पर खोजबीन कर चुकी है, पर पता नहीं लग पाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पिछले तीन दिनों से पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर उनकी खोजबीन की गइ है। उनके मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, पर कोई पता नहीं चल पाया है। बताया कि पवन कुमार के करीबी लोगों से भी उनके बारे में पूछा गया, लेकिन किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के मतदान होना है। अगर, वह वहां पहुंचते हैं तो उनके बयान दर्ज किये जाएंगे। इधर, बुधवार को रतूड़ा वार्ड के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं वह कहीं लापता नहीं हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति