मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा
देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान वन तकनीकी शिक्षा, मंत्री सुबोध उनियाल विधायी एवं संसदीय कार्य देखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उन्हें इसके लिए नामित किया है। उत्तराखंड की पंचम विधान सभा द्वितीय सत
वन मंत्री सुबोध उनियाल।


देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान वन तकनीकी शिक्षा, मंत्री सुबोध उनियाल विधायी एवं संसदीय कार्य देखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उन्हें इसके लिए नामित किया है।

उत्तराखंड की पंचम विधान सभा द्वितीय सत्र 19 अगस्त (मंगलवार) से शुरू हो रहा है। इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों से मिलने वाले प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने के साथ ही विधायी एवं संसदीय कार्य भी देखेंगे।

बतादें कि विधायी एवं संसदीय कार्य, वित्त, शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। उसके बाद से राज्य भर में उनको लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से मार्च में इस्तीफा देना पड़ा था।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार