ट्रंप–पुतिन बैठक से पहले सहयोगियों में ‘एकजुटता’, इटली की प्रधानमंत्री ने जताई संतुष्टि
रोम, 13 अगस्त (हि.स.)। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि आज हुई बैठकों में सहयोगी देशों ने “एकजुटता और साझा उद्देश्य” का स्पष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे वह काफी “संतुष्ट” हैं। यह बयान उनके कार्यालय द्वारा यूरोपीय साझेदारों और अमेरिकी
ट्रंप–पुतिन बैठक से पहले सहयोगियों में ‘एकजुटता’, इटली की प्रधानमंत्री ने जताई संतुष्टि


रोम, 13 अगस्त (हि.स.)। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि आज हुई बैठकों में सहयोगी देशों ने “एकजुटता और साझा उद्देश्य” का स्पष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे वह काफी “संतुष्ट” हैं। यह बयान उनके कार्यालय द्वारा यूरोपीय साझेदारों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई वार्ताओं के बाद जारी किया गया।

बयान में कहा गया कि मेलोनी ने “राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों की सराहना” की और युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया।

वार्ता के दौरान युद्धविराम की आवश्यकता और यूक्रेन को आगे भी समर्थन देने के संकल्प पर “मजबूत सहमति” बनी।

मेलोनी ने कहा, “अब देखना यह है कि अलास्का में रूस का रुख क्या होता है, क्योंकि अब तक उसने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय